मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड 15, जयपालपट्टी में गुणवत्ता में देश भर में लोकप्रिय रहे प्रीस्कूल डे केयर "फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स" (Firstcry Intellitots) का आज उद्घाटन हुआ. उद्घाटन मधेपुरा के एडीएम अरुण कुमार सिंह, जदयू नेत्री मंजू देवी, मुखिया ई. प्रभास यादव व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मौके पर नई सोच के साथ मधेपुरा जैसे जिले में इस उच्चस्तरीय स्कूल की स्थापना करने के विषय में स्कूल के निदेशक ई. नवनीत प्रभाकर ने बताया कि फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल में आपका बच्चा समग्र पाठ्यक्रम इंटेली-सी के माध्यम से सीखने के उच्चतम मानकों का अनुभव करेगा, जो उम्र के अनुरूप वृद्धि और विकास में सहायता के लिए बनाया गया है। साथ ही, हमारे पूर्ण सुरक्षा और स्वच्छता उपाय आपके बच्चे के बेहतर दिशा में फलने-फूलने के लिए एक सुरक्षित सीखने का माहौल सुनिश्चित करते हैं। हमारा फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल मधेपुरा आपके बच्चे की शिक्षा में सहायता के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है। हमारे कस्टम डिज़ाइन किए गए इंटरैक्टिव प्ले स्ट्रक्चर और आउटडोर प्ले एरिया पुरस्कार विजेता प्ले डिजाइनरों द्वारा बनाए गए हैं। उज्ज्वल और हवादार कक्षाओं में छोटे हाथों और शरीर के लिए विनाइल फर्श और कस्टम निर्मित फर्नीचर की सुविधा है।
मौके पर जदयू नेता अखिलेश कुमार, आशीष यादव सहित अन्य मौजूद थे।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 23, 2025
Rating:

No comments: