भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर NSUI ने घंटों प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि यह बजट जनता के साथ छलावा और धोखा है । इस बजट से जनता का कोई सरोकार नहीं है । यह देश चंद मुट्ठीभर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है । यह बहत पूर्णतः छात्र , नौजवान, किसान, मजदूर विरोधी है । उन्होंने कहा कि आज आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी से परेशान है । लेकिन इन बातों का बजट में कही जिक्र नहीं है। आज देश की जनता मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रही है । महंगाई के कारण आटा, दाल, सब्जी , दूध खाना मुश्किल हो रहा है । पठन - पाठन सामग्रियों पर सरकार के जीएसटी और नई शिक्षा शिक्षा नीति के वजह से महंगी शिक्षा से गरीब और कमजोड़ वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है । नौजवान डिग्री लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं, बेरोज़गारी के कारण निराश होकर आत्महत्या करने को मजबूर है, किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए, खेती - किसानी में बढ़ते खर्चे और फसल के वाजिब दाम नहीं मिलने से आत्महत्या कर रहे है । महिलाएं पीड़ित और प्रताड़ित हो रही है । लेकिन मोदी सरकार विज्ञापन के जरिए वाहवाही बटोर रही है ।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार टैक्स में छूट देने की बात कर रही है जबकि कितने लोगों को इससे लाभ होगा इसका आंकड़ा छुपा रही है। आज एक लाख महीना आमदनी कमाने वालों की संख्या इस देश में कितनी है, सरकार जवाब दे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2025
Rating:

No comments: