ठगी: लोन के नाम पर लाखों लेकर फरार हुए प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी, हंगामा

उदाकिशुनगंज/ जरूरतमंदों को पर्सनल लोन का लुभावना ऑफर देकर ठगी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. जहां एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से करीब 15 लाख रुपया लेकर फरार हो गए. 

गुरुवार को गुस्साएं लोगों ने कंपनी का कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए न्याय की मांग की. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कई माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां ग्राहकों को गुमराह कर जालसाजी कर फरार हुआ है, जिसका अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. ज्ञात हो कि जिस मकान में कार्यालय चल रहा था, उस मकान मालिक के साथ भी मारपीट की गई. मकान मालिक को पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाया. वहीं लोगों ने उदाकिशुनगंज - बिहारीगंज स्टेट हाइवे 91 को जाम कर दिया. बाद में लोग उदाकिशुनगंज थाना का घेराव भी किया. जहां पुलिस माईकिंग के जरिए भीड़ में शामिल लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहारीगंज थाना की पुलिस और एसडीपीओ अविनाश कुमार भी पहुंचे. एसडीपीओ के समझाने पर लोग शांत हुए. 

मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना अंतर्गत गोरपार गोरियारी टोला के समीप एसएच 91 के किनारे गुलाब दास के मकान में फेडरल बैंक नाम से फाइनेंस कार्यालय चल रहा था. यह कार्यालय विगत कई माह से किराए के मकान में चल रहा था. जहां दर्जनों कार्यालय कर्मी घूम घूम के पूर्णिया जिला अंतर्गत बड़हरा, कसमरा, मोजमपट्टी एवं मधेपुरा जिला अंतर्गत चंदा, पैना, धनेशपुर, मोरसंडा, बिहारीगंज, मुरलीगंज आदि गांवों जाकर महिलाओं को लोन का प्रलोभन देकर जाल में फंसाया. लोगों से कहा गया कि सभी तीन - तीन हजार रुपए जमा करें. वहीं 12 लोगों का समूह बनाकर रूपया की वसूल की गई. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने लोगों को बताया कि तय राशि जमा करने पर 75 हजार का लोन आसानी से मिल जाएगा. लोग कर्मचारी के झांसे में आकर तीन - तीन हजार रूपए जमा किए. लोगों को पावती रसीद भी दिया गया. लोन की राशि के लिए सबों को गुरुवार को कार्यालय बुलाया गया था. गुरूवार को ही लोगों को लोन की राशि मिलने की बात बताया गया था. जब गुरूवार को लोग कंपनी के पते वाले कार्यालय पर पहुंचे तो ताला लटका पाया. वहीं कर्मचारियों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. लोगों का शक गहराया गया. मकान मालिक भी लोगों को संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाए. लोगों का कहना था कि मकान मालिक की भी सहभागिता है.

आक्रोशित लोगों ने पहले कार्यालय के गेट को पत्थर से तोड़ दिया. घर में तोड़फोड़ की खबर पर मकान मालिक अपने परिजन के साथ पहुंचे. जहां उग्र भीड़ मकान मालिक और उनके परिजनों पर टूट पड़े. लोगों ने घर के महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट की और मोबाइल ले लिए. आक्रोशित लोगों ने वहीं पर सड़क जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. वरीय अधिकारी के पहुंचने पर किसी तरह सड़क जाम हटा. सूचना मिलने पर पहले उदाकिशुनगंज पुलिस और उसके बाद बिहारीगंज पुलिस पहुंची. उदाकिशुनगंज पुलिस करीब एक घंटे तक भीड़ में शामिल लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे. जहा लोग नहीं माने. उसके बाद बिहारीगंज पुलिस आई. जहां बिहारीगंज पुलिस भी भीड़ से बचते नजर आए. 

बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों के बीच से मकान मालिक के परिजनों को पुलिस द्वारा नहीं ले जाने दे रहे थे. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार द्वारा लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. तत्पश्चात पुलिस ने किसी तरह मकान मालिक के और  उसके परिजन को उदाकिशुनगंज थाना लाया गया. जहां आक्रोशित भीड़ भी उनका पीछा करते हुए थाना तक पहुंच गए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने थाना का मुख्य गेट को लगवा दिया. वहीं थाना गेट पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस द्वारा माइकिंग के जरिए शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था. वही पीड़ित लोगों ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों का आरोप है कि ये सभी ठग कई लोगों से लाखों की ठगी की है. इस बाबत एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की बात कही है.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

ठगी: लोन के नाम पर लाखों लेकर फरार हुए प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी, हंगामा ठगी: लोन के नाम पर लाखों लेकर फरार हुए प्राईवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी, हंगामा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.