इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, जोनल चेयरपर्सन चंद्रशेखर कुमार, आलोक कुमार मंडल ने बताया कि भीषण शीत लहर से खासकर गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सुदूर देहात से खरीदारी करने आने वाले ठंड से परेशान हो रहे थे. इस लिए लायंस क्लब ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की. उन्होंने बताया कि लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाया गया. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था जारी रहेगी.
मौके पर लायन मनीष सर्राफ, लायन चन्द्रशेखर कुमार, लायन इन्द्रनील घोष, लायन आलोक मंडल, लायन डा संजय कुमार, लायन डा हिमांशु, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लायन डा मिथिलेश कुमार, लायन जय कुमार गुप्ता, लायन अशोक सोमानी, लायन सुमन पोद्दार, लायन मनोज राय आदि शामिल थे.
No comments: