जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मधेपुरा एसपी संदीप सिंह औचक निरीक्षण हेतु जिले के गम्हरिया थाना पहुचे थे, जहाँ ASI मनोज कुमार सिंह और PTC वासिद खान गस्ती वहां में तैनात नशे के हालत में मिले, तत्काल एसपी ने दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट प्रक्रिया के बाद निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु बिहार सरकार को पत्र भेज दिया है।
बता दें कि इस कार्रवाई को लेकर पुरे जिले मे पुलिस महकमे मे सनसनी फ़ैल गयी है. इतना हीं नहीं बताते हैं कि एसपी संदीप सिंह ने जिले सभी थाने मे पदस्थापित पुलिस कर्मियों का ब्रेथ इनलाइजर मशीन से जांच भी करवाया है। बहरहाल शराब के नशे मे गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को लेकर जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments: