ईंट लदा ट्रक मुरलीगंज की ओर आ रहा था जबकि दूसरा ट्रक मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर जा रहा था जिसमें आमने-सामने की टक्कर में ईट लगे ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एन एच डिवाइडर लगाने की मांग रखी.
सहरसा-पुणिॅया राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. पड़वा नवटोल चौक से पश्चिम करीब 10:30 बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में ईंट लदे ट्रक के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे में शामिल ईंट लदा मिनी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 19 जी ए 4447 मुरलीगंज की ओर आ रहा था, जबकि दूसरी ट्रक जिस पर स्टोन चिप्स लदा हुआ था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 11 जी सी 9880 मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर जा रहा था. दोनों ट्रक के तेज रफ्तार में होने के कारण उनकी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ईंट लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान मो. अब्बास घर बिढिनिया वार्ड नंबर 12 मिठाई चकला प्रखंड मधेपुरा के रूप में की गई.
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष मुरलीगंज अजीत कुमार पुलिस पदाधिकारी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ट्रक काफी तेज गति में थे और सड़क पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद कुछ देर तक एनएच-107 पर यातायात बाधित रहा. स्थानीय निवासियों ने इस सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरती जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हादसे के बाद मृतक ड्राइवर के बेटे एवं परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. मामले में थानाध्यक्ष मुरलीगंज अजीत कुमार ने बताया कि एक ड्राइवर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन और अप्राप्त है आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करवाई की जाएगी.
No comments: