गोली लगने से घायल महिला प्रतिमा देवी के पुत्र मुकेश कुमार ने पड़ोसी दीपक कुमार और कुमी यादव को नामजद कर मामला दर्ज कराया है. जख्मी महिला सहरसा के निजी क्लिनिक में इलाजरत है.
गौरतलब हो कि हरिपुरकला वार्ड नंबर 7 मे बीते सोमवार की रात करीब 12 बजे दरबाजे के बंगला में एक छोटे बच्चे के साथ सोई महिला प्रतिमा देवी (60) को बदमाश ने गोली मारकर जख्मी कर दिया, जो अभी गंभीर हालत में इलाजरत है. परिजन का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से गोली मारी गई है. इधर घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है. गांव में लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने घटना के बाद से छानबीन तेज कर दिया है. प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधानात्मक कार्यवाही की जा रही है.

Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2025
Rating:

No comments: