निरीक्षण के दौरान एसपी मालखाना, हाजत, गार्ड रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण कर थाना में हो रहे समस्या से भी रूबरू हुए, जैसे शौचालय गाड़ी अपना भवन नही रहने के कारण पदाधिकारियों के रहने की समस्या को भी बारीकी से देखा गया। वहीं महिला डेक्स पर कुर्सी की कमी को देख कर प्रभारी को फटकार लगाया । लगभग 3 घंटे के निरीक्षण में थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के साथ साथ जो कमियां मिलीं उन्हें अविलंब सुधारने की बात कही। क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के सभी अभिलेखों व कांडों के फाइलों का गहन अवलोकन किया। लूटकांड, डकैती, हत्या सहित गंभीर कांडों के अनुसंधानकर्ता से अद्यतन स्थिति को जाना। क्षेत्र में हुई लूट, हत्या सहित गंभीर कांडों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके अलावा एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिग, रात्रि गश्ती, बैंक, एटीएम, के साथ क्षेत्र में संचालित अवैध कमिटी जुआ खेल पर पैनी नजर रखने, शराब धंधेबाजों, अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी आदि का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ड्यूटी पर किसी तरह की कोताही करने वाले बख्से नहीं जाएंगे। उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
No comments: