बीपीएससी के खिलाफ धरना पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में NSUI का आक्रोश मार्च

बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मधेपुरा में NSUI ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर बीपीएससी के चेयरमैन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। 

बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर से सरकार और बीपीएससी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया और घंटों सड़क पर खड़े होकर नारे लगाए । आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज सरकार के आवारा और तानाशाही के चरम सीमा को प्रदर्शित कर रहा है । बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ परीक्षा को रद्द करने और पुनः साफ - सुथरे तरीके से परीक्षा करवाने के मांग को लेकर अभ्यर्थी एक सप्ताह से अधिक समय से शांतिपूर्ण धरना दे रहे है। जहां सरकार को छात्रों के समस्याओं को सुनना चाहिए, उनके पीड़ाओं को सुनना चाहिए वहां सरकार पुलिसिया लाठी के दम पर खदेड़ रही है । 

उन्होंने कहा कि सरकार इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बिहार की डबल इंजन सरकार छात्र विरोधी है, शिक्षा और रोजगार विरोधी है । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । बिहार में परीक्षा में धांधली सामान्य सी बात हो गई है । राज्य में छात्रों और युवाओं पर दमनकारी नीति अपनाकर उनके आवाज को कुचलने में सरकार को कोई संकोच नहीं रहा है । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि यह लड़ाई केवल बीपीएससी अभ्यर्थियों का नहीं है, यह राज्य के सभी छात्र और युवाओं की लड़ाई बन गई है । NSUI इसे मजबूती से लड़ेगी।  आज के पुतला दहन से हमलोग सरकार को चेतावनी दे रहे है कि सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग को पूरा करे , उनसे बात करे, उनके साथ न्याय करे नहीं तो यह आंदोलन उग्र रूप ले लेगा । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि हमलोग छात्रों के साथ बैठक कर विशाल आक्रोश मार्च निकालेंगे एवं जरूरत पड़ी तो पूरे बिहार में कॉर्डिनेशन कमिटी बनाकर बिहार बंदी का ऐलान किया जाएगा।  

आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, टी पी कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, सचिव संतन कुमार, कुंदन आजाद, नीतीश कुमार यादव, संजीत कुमार, अंशु पासवान, उमेश कुमार, मनीष कुमार,  लाल बहादुर, सोनू कुमार, फूलचंद्र कुमार, रवि राज, अमलेश कुमार, रंजीत कुमार, राजा कुमार, निरंजन कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बीपीएससी के खिलाफ धरना पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में NSUI का आक्रोश मार्च बीपीएससी के खिलाफ धरना पर बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में NSUI का आक्रोश मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.