दर्जनों की संख्या में छात्रों के द्वारा स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से कैंडल मार्च प्रारंभ कर दुर्गा स्थान चौक, मिडिल चौक, गोल बाजार सहित मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए बीपीएससी आयोग के खिलाफ नारेबाजी की है. कैंडल मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा बीते 18 दिसंबर से शुरू किए गए शिक्षा सत्याग्रह को आज 9 दिन हो गया है लेकिन अब तक उनसे वार्ता करने के लिए ना ही बीपीएससी आयोग के लोग और नहीं सरकार के मुलाजिम कोई भी नहीं पहुंचे हैं। लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे बीपीएससी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया है इसके खिलाफ में हम सभी छात्र बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देते हैं और शिक्षा सत्याग्रह के समर्थन में आज हम लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है. इस दौरान काफी संख्या में छात्र और युवा कैंडल मार्च में शामिल हुए।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में किए जा रहे शिक्षा सत्याग्रह के समर्थन में मुरलीगंज में भी छात्रों ने सड़क पर उतरकर बीपीएससी आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा सत्याग्रह का समर्थन किया है।
No comments: