भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ मधेपुरा NSUI ने आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के गलत बयानी के खिलाफ मधेपुरा NSUI ने आक्रोश मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की।
  
आक्रोश मार्च में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय से सैकड़ों की संख्या में NSUI कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भूपेंद्र चौक पर पहुंची. जहां विरोध प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई. भूपेंद्र चौक पर घंटों खड़े होकर NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. 

आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बाबा साहेब देश के संविधान निर्माता है, उन्होंने देश को दिशा दी है. देश के बहुसंख्यक गरीब, कमजोड़, शोषित, पीड़ित, वंचित और दमित आबादी के उद्धारक हैं. ऐसे महामानव का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से इस देश में भाजपा और RSS की नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से ही लगातार इस देश के पिछड़े, दलित और दमित आबादी का दमन और शोषण बढ़ गया है. सरकार संविधान विरोधी नीतियां लाकर लगातार संविधान पर हमले कर रही है. समय - समय पर भाजपा और RSS के नेता संविधान को खत्म करने और बदलने की बात करते हैं.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि इन्हें संविधान से नफरत है. ये लोग समानता और बराबरी के दुश्मन हैं. ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान से देश की बहुसंख्यक आबादी आहत है. बाबा साहेब इस देश के वंचित आबादी के भगवान हैं. उनका अपमान हमलोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक अमित साह इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक संघर्ष रुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंसूबे को इस देश की जनता जान चुकी है. 

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, संतन कुमार, लाल बहादुर कुमार, सचिन कुमार, विभाष कुमार विमल, नीतीश कुमार यादव, मौसम झा, राज कुमार, सूर्या, मो कैफ, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, गोपी कुमार, मिथलेश कुमार, सतीश कुमार, संजीत कुमार यादव, निरंजन कुमार, नीतीश कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ मधेपुरा NSUI ने आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ मधेपुरा NSUI ने आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.