गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

मधेपुरा में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से भड़के राजद कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा के कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर विरोध जताया. 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की है. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. भगवान में सबको आस्था है लेकिन हमारे अधिकारों और हक हुकुम के लिए अंबेडकर ही हमारे भगवान हैं और उनका अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से देश की जनता से माफी मांगने और केंद्र सरकार से अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.