उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता ने बताया कि इंग्लैंड में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के चांसलर के द्वारा गोल्ड अवार्ड की उपाधि से एल एल एम में फर्स्ट क्लास फर्स्ट टॉप रेकॉर्ड स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया। इशा कुमारी के प्रारंभिक शिक्षा के बावत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उसकी शिक्षा दीक्षा उत्तराखंड राज्य के नैनीताल स्थित आल सेंट्स विद्यालय से आठवीं तक की पढ़ाई की, इसके बाद सेंट जोसेफ से दसवीं एवं नोटरेडम ऐकेडमी पटना से बारहवीं की परीक्षा 98 प्रतिशत से पास की थी। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के आईपी वीमेंस कॉलेज से इतिहास ओनर्स में डिस्ट्रिक्टशन अंक तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी में डिस्ट्रिक्टशन इसके पश्चात लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एण्ड पॉलिटिकल साइंस से कॉर्पोरेट लॉ एवं इन्टरनेशनल लॉ में एलएलएम में फर्स्ट क्लास फर्स्ट डिस्ट्रिक्टशन टॉप करने के कारण इग्लैंड के चांसलर ने गोल्ड एवार्ड की उपाधि से सम्मानित किया।
इशा कुमारी की माता डा.प्रोफेसर प्रमिला कुमारी ने बताया यह गौरव उनकी बेटी को नहीं बल्कि बिहारीगंज की जनता समेत बिहार तथा संपूर्ण भारतीयों को मिला है।
उक्त अवार्ड पाने पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन कुमार मेहता, विधान परिषद सदस्य द्वय डॉ संजीव कुमार सिंह एवं डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ रेणु कुशवाहा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना , बिहारीगंज की प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद नीतू देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केसर, कुमार सिंह कटिहार मेडिकल कालेज कटिहार में एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ प्रो पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विवेक भारती, भाजपा नेता महादेव चौधरी, भाजपा महामंत्री विपीन कामती, शशिकांत झा,समेत तमाम जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों, समाजसेवियों तथा ग्रामीणों ने प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: