मधेपुरा के संयुक्त श्रम भवन परिसर में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया।
मेला का उद्घाटन डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, श्रम अधीक्षक रमन कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने कहा कि इस मेल के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। नियोजन मेला में विभिन्न कंपनियों को बुलाया गया है। जो योग्यता के अनुसार बेरोजगार युवाओं का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय की ओर से प्रत्येक माह नियोजन कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की।
जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने बताया कि इस मेले में कुल 22 निजी क्षेत्र की कंपनी को बुलाया गया है, जिसमें 1837 रिक्ति के विरुद्ध बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी को लेकर पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। नियोजन मेला स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराया गया था।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
मधेपुरा में एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2024
Rating:
No comments: