इस अवसर पर अपनी प्राथमिकता बताते हुए डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि हर जिले में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी इसके तहत हर जिले में पीजी डॉक्टर का बेडसाइड शिक्षण प्रशिक्षण करेंगे. जिसकी शुरुआत जनवरी में पावापुरी से करेंगे. हर महीने एक मेडिकल कॉलेज तथा अन्य जिलों में जाएंगे. विम्स पावापुरी में पीजी छात्रों के लिए एक जेनरल सर्जरी के डॉक्टर के लिए आरा सीएमआई का आयोजन होगा, जिसमें सभी डॉक्टरों व अन्य विशेषज्ञ को प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने बताया कि हमारा कार्यकाल 2 वर्ष का होगा.
उनके निर्विरोध चुने जाने पर मधेपुरा में लोगों ने खुशी जाहिर की. बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, पूर्व मंत्री पूर्व सांसद डॉ रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कांग्रेस नेता केसर कुमार सिंह, डॉ प्रो. पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ डी.के. सिन्हा, डॉ एस. के. संत, डॉ इंन्द्र भुषण कुमार, डॉ ए.के. मिश्रा, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ विवेक भारती, डॉ संतोष कुमार, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉ आषिश कुमार मुन्ना, डॉ गौतम प्रकाश, आदित्य नारायण यादव, अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, हेमंत कुमार, गृजेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ रतन बाबू, रजनीश कुमार बबलू, फुलेन्दु कुमार, बिनोद कुमार यादव आदि ने खुशी जाहिर की.
No comments: