मुरलीगंज सुरसर नदी में हो रहा अवैध बालू का खनन, जिम्मेदार बेखबर

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड होकर गुजरने वाली सुरसर बलूआहा नदी में इन दोनों बेरोकटोक खुलेआम अवैध बालू का खनन जोर-शोर से चल रहा है, जिस मामले में विभाग बेखबर है। दरअसल मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भलनी घाट से इन दिनों बालू का खनन खूब हो रहा है। सोमवार को भी करीब आधे दर्जन ट्रैक्टर और एक दर्जन मजदूर की मदद से बालू निकाला जा रहा था जिस पर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध जताया गया। इस दौरान कथित रूप से मौके पर मौजूद ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच कहा-सुनी भी हुई।
 स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि इन दिनों बेरोके-टोक बालू खनन किया जा रहा है लेकिन मौके पर मौजूद लोगों से जब इस मामले में पूछा जाता है या विरोध किया जाता है तो कहा जाता है कि पूरे जिले का टेंडर लिया गया है वो कहीं से भी बालू निकाल सकता है, इसका उसे लाइंसेंस मिला है। 

वहीं जब इस मामले में सोमवार को अवैध खनन हो रहे स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति जो खुद को ठेकेदार बता रहा था और अपना नाम कुमारखंड प्रखंड के रहटा गांव निवासी जुगल मल्लाह बताया। उन्होंने कहा कि चार लाख रुपया में दो घाटों का ठेका 1 साल के लिए लिए है लेकिन इसका मेन ठेकेदार सहरसा के रहने वाले कोई अभिषेक सिंह हैं और रामपुर निवासी शंकर झा है, जिनसे जुगल मल्लाह ने पेटी कांट्रेक्ट पर 4 लाख में खुशरूपट्टी और भलनी घाट लेने का दावा किया और कहा कि सभी का ऑनलाइन चालान काटा जाता है। लेकिन जब साक्ष्य का कागजात एंव चालान की मांग किया गया तो कुछ भी नही दिखा पाया । जब इस मामले में ठेकेदार अभिषेक सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने टालमटोल करते हुए हुए दो-चार दिन बाद मिलकर जानकारी देने की बात कही। 

अवैध खनन के कारण नदी का जल स्तर घट रहा है और आसपास की भूमि का कटाव हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप कृषि भूमि भी प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

*थानाध्यक्ष अजीत कुमार और सीओ किसलय कुमार को नही है कुछ जानकारी*

इस मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी हम लोगों को नहीं है और ना ही किसी ठेकेदार के द्वारा डाक खरीदने की जानकारी दी गई है।

*जांच कर होगी कार्यवाही*

 इस मामले में प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिन-जिन घाटों को चिन्हित किया गया है उनका डाक किया गया है। अगर चिन्हित किए गए घाट के इतर कहीं पर खनन हो रहा है तो वह पूरी तरह से अवैध है।उनके द्वारा बताया गया कि विष्णुपुर आरार घाट, बरियाही घाट, टेंगरहा सिकीयहा घाट, रानीपट्टी घाट, राकिया पट्टी, झिटकिया कल्होता घाट का टेंडर किया गया है। मुरलीगंज के रामपुर, भलनी सहित किसी घाट का टेंडर नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि अगर मुरलीगंज में खनन हो रहा है तो इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
मुरलीगंज सुरसर नदी में हो रहा अवैध बालू का खनन, जिम्मेदार बेखबर मुरलीगंज सुरसर नदी में हो रहा अवैध बालू का खनन, जिम्मेदार बेखबर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.