इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि
जाग रहा यह कौन धनुर्धर, जब कि भुवन भर सोता है?
भोगी कुसुमायुध योगी-सा, बना दृष्टिगत होता है॥
मानव जीवन में धर्म और आध्यात्म का बड़ा महत्व है। इसके बिना परमात्मा की भक्ति तथा आवागमन से मुक्ति या जीवन में सुख शांति संभव नहीं है। सत्संग में जाने से व्यक्तित्व निखरता है तथा सद्गुण बढ़ते हैं। सत्संग करने से मन के बुरे विचार और पाप दूर होते हैं। सत्संग से विवेक जाग्रत होता है। क्रोध, लोभ, ईर्ष्या, घृणा, द्वेष आदि से ऊपर उठकर मानव कल्याण व ईश्वर की भक्ति ही सर्वोच्च है । इतने बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर उन्होंने आयोजन कमेटी की भी सराहना किया।
सत्संग स्थल पर जितेन्द्र कुमार यादव जी ने स्वागत किया बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष का. क्षेत्र भ्रमण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार के हथिऔंधा स्थित आवास पर पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने इस क्षेत्र की जनसमस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया । जिसे सुनकर उन्होंने समस्याओं के निदान का अश्वासन दिया ।
मौके पर बहन प्रिया भारती, डॉ प्रो पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, ई० मोनी भारती, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ भकुल, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मंजेश कुमार सिंह, शिक्षक मुकेश कुमार, डॉ विवेक भारती, ब्रजेश कुमारसमेत अन्य मौजूद थे।
(नि. सं.)
No comments: