इस वाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्य्क्ष स्नेह सेतु ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी खेप बगल के जिले से प्रतिबंध कोडिन युक्त कप सिरप तस्करी करने के लिए लाया गया है। थाने के दरोगा दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में एक छापामरी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम थाना क्षेत्र के कुमारखंड वार्ड 11 में रविवार को देर रात में छापामारी करने लिए तस्कर संजीव कुमार के घर पर पहुंची। पुलिस फोर्स को देखते ही कुमारखंड निवासी हरिओम यादव भागने लगा। पुलिस फोर्स खदेड़ कर भाग रहे तस्कर हरिओम यादव को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान तस्कर संजीव कुमार को इनके घर से 119 बोतल प्रतिबंध कोडिन युक्त कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक एंड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हुआ है। मोबाइल फोन में पुलिस को तस्करी से संबंधित कई साक्ष्य भी मिला है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हरिओम यादव के विरुद्ध थाने में कोडिन युक्त प्रतिबंध कप सिरप और स्मैक तस्करी के अरोप में पिछले डेढ वर्ष के दौरान अलग-अलग 5 केस दर्ज है। गिरफ्तार तस्कर हरिओम यादव संगठित होकर कप सिरप और स्मैक का तस्करी करता है।तस्कर हरिओम यादव स्मैक तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा था।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उक्त दोनों तस्कर के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: