प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक कई मुद्दों पर चर्चा

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में विभिन्न विभाग के अंचल अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सहकारिता, प्रखंड कल्याण, श्रम प्रवर्तन, सांख्यिकी, मनरेगा पीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, कनीय अभियंता लोक स्वस्पथ पदाधिकारी के नहीं आने पर सदन द्वारा नाराजगी जाहिर करने के  साथ साथ शौचालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों की अव्यवस्था आदि को लेकर चर्चा जोरों पर रही।  पिछले बैठक में लिए गए विभिन्न प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों ने  शिथिलता बरतने और कार्रवाई  नहीं करने का आरोप सदन द्वारा लगाया गया। 

घैलाढ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद द्वारा बताया गया कि थाना के भवन को लेकर जमीन चिन्हित करने तथा तत्काल संचालित ओपी परिसर में शौचालय निर्माण करने की मांग रखा गया। पंसस तरुणदेव राम ने बताया कि पीएचसी में रात को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीज सहित प्रसव महिला का सही से देखभाल नहीं करते हैं। घैलाढ़ पीएचसी में डॉक्टर रात में मरीज का इलाज भगवान भरोसे हैं  वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजस्व हाट की साफ सफाई नहीं होने से कचरा का अंबार लगा रहता है। श्रीनगर पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी द्वारा बताया गया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन केंद के द्वारा कचरा का उठाव नहीं होता है। मुखिया बिमल कुमार ने बताया कि पंचायत के कचरा केंद्र में जमा कचरा का खाद के उपयोग नहीं करने से अवशिष्ट कचरा बेकार हो गया है। वहीं मुखिया बिमल कुमार ने बाजार में शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा कि बाजार में शौचालय आवश्यक है। मुखिया विकाश मंडल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा समिति का चुनाव एक साल से नहीं हुआ है। बीईओ रमेशचन्द्र रमन ने सदन को बताया कि चिट्ठी निकाल दिया गया है। जल्द ही शिक्षा समिति का चुनाव कर गठन किया जाएगा। मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि बरदाहा उपस्वास्थ्य से  अतिक्रमण हटाया जाए। 

वहीं सदन में मौजूद जनप्रतिनिधि ने बिजली विभाग के जेई द्वारा मोबाइल रिसीव करने करने का मामला उठाया। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में हाइटेंशन जर्जर बिजली तार बराबर कहीं न कहीं गिरता रहता है। अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त का मामला छाया रहा। 

मौके पर बीडीओ अविनाश कुमार, उपप्रमुख मीना कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार, पशुपालन डा आकाश आनंद, कृषि समन्वयक आशीष कुमार अमर कुमार, जीविका बीपीएम चंदन कुमार, पंसस नागिया देवी, नयन सिंह, बिरेंद्र यादव, मुखिया, राहुल कुमार, प्रेमजीत कुमार आदि मौजूद थे ।

प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक कई मुद्दों पर चर्चा  प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक कई मुद्दों पर चर्चा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.