घटना के संदर्भ में बताया गया कि अन्य दिनों की तरह सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र निवासी शीतल शाह के पुत्र बेचन शाह जो भारत फाइनेंस बैंक के कमी के रूप में चौसा में कार्यरत था. वे मकदमपुर व अन्य क्षेत्रों से सोमवार के संध्या में वापस अपने चौसा स्थित शाखा कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान मकदमपुर में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी पर गोली चला दी। गोली बेचन के दाएं कंधे में लगी है, जिसे घटना के बाद आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर निर्मल कुमार ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया। लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूट की नीयत से बेचन पर गोलियां चलाई है।
प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि बेचन से बात नहीं हो पाई है, उन्हें इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
No comments: