दूसरा कार्यक्रम जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज अस्पताल में आयोजित किया गया जिसमें 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस तरह आज कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, जोनल चैयरपर्सन लायन चन्द्रशेखर कुमार, लायन डा आर के पप्पू , लायन इन्द्रनील घोष, लायन संजय कुमार, आनन्द कुमार, लायन सुधीर भगत, लायन प्रीति गोपाल, लायन डा हिमांशु , लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,लायन प्रमोद अग्रवाल, लायन सुमन पोद्दार , लायन सुधाकर पाण्डेय , लायन आभाष आनन्द झा, लायन डा अंजनी कुमार, लायन उर्मिला अग्रवाल, लायन राजेश कुमार, लायन मनोज राय, लायन डा प्रवीण कुमार, लायन विकाश सर्राफ, लायन अमित सर्राफ शामिल थे. रक्त दान शिविर में रणधीर यादव का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(नि. सं.)
No comments: