कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरीय नेता डॉ. विजय कुमार विमल, पूनम कुमारी और सार्वजनिक कार्तिक पूजा समिति के अध्यक्ष ललन मुखिया, सह अध्यक्ष सुमन फौजी ने प्रतियोगिता की पहली कुश्ती के लिए अखाड़े में पहलवान से हाथ मिलवा कर शुरू किया ।
कार्यक्रम आयोजन समिति के सुमन फौजी और मीडिया प्रभारी भूषण सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नेपाल और बिहार के विभिन्न जिलों से आये पहलवानों सहित स्थानीय पहलवानों के बीच कुश्ती हुई है। कुश्ती में खास तौर से महिला पहलवान जूही, पुष्पांजलि और खुशी आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपने दाव पेंच दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी दी। विजेता पहलवानों को प्रोत्साहन राशि व शील्ड प्रदान की गई। दंगल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि हमारी पूर्वजों की विरासत को आज भी तुनियाही गांव के लोग कायम रखे हुए हैं। ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव में आयोजित किए जाने चाहिए।
आयोजन समिति की ओर से सचिव कुंदन भगत, कोषाध्यक्ष बबलू फौजी, उप कोषाध्यक्ष अनिल फौजी, महासचिव पिंटू डॉन, उपसचिव श्यामल कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, संरक्षक यशवंत कुमार राणा, पिंटू यादव, हेमचंद्र वर्मा ने कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया है। कार्यक्रम में आसपास के गांव से आए ग्रामीण दर्शकों ने देर शाम तक कुश्ती प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया।
No comments: