छठ के लिए घाट सजकर तैयार, संध्या अर्घ्य के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है, और मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित भिरखी छठ घाट पर छठव्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने के लिए डाला के साथ पहुंचने लगे हैं। छठ घाटों की सुंदरता को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक रंगोली, झालर लाइट, कच्चे फूलों की सजावट की गई है।

आज छठव्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे हैं। यह छठ पूजा का महत्वपूर्ण दिन है, जब छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं और उनकी पूजा करते हैं।
जिला मुख्यालय स्थित भिरखी छठ घाट में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है, और पूजा की तैयारियां चल रही हैं। प्रशासन ने भी छठ पूजा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ लोक आस्था का महापर्व छठ को ले छठव्रतियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने के निमित्त मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह व जिले के अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, मधेपुरा अंतर्गत डीएम आवास के बगल वाला घाट, बस स्टैंड के बगल वाला घाट, गौशाला घाट, साहुगढ घाट, भिरखी पुला घाट,‌ सुखासन घाट एवं सिंहेश्वर मंदिर घाट पर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छठ घाटों तक आने-जाने वाले सम्पर्क पथों पर व्रतियों के लिए की व्यवस्था अवलोकन किया। 
बताया गया कि ‌शहरी क्षेत्र में संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा ‌ सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया की गई है।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पूजा समितियों एवं ‌ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण की गई है। 

 घाटों पर आपदा प्रबंधन के तहत नदियों एवं तालाबों में पर्याप्त संख्या में नाव,गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम तथा आपदा मित्र की तैनाती की गई है।

 नदियों एवं तालाबों के गहरे पानी में ‌ प्रवेश नहीं करने तथा तालाबों के गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु तालाबों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालु एवं छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
छठ के लिए घाट सजकर तैयार, संध्या अर्घ्य के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु छठ के लिए घाट सजकर तैयार, संध्या अर्घ्य के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.