छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा पोखर में डूबने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान घैलाढ़ गांव वार्ड नं 3 निवासी सुलेन सादा उर्फ सलेंन के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार को बच्चों के साथ राजा पोखर पर छठ घाट बनाने के गया हुआ था । बच्चों के साथ पोखर में स्नान करने लगा । स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया जिसका किसी को पता नहीं चला। सब बच्चे घाट बना कर  अपने-अपने घर चले गए। जब सोनू घर नही पहुचे तो सोनू के माता गीता देवी ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी तो पता चला कि बच्चे सबके साथ सोनू स्नान कर रहा था । 

तब ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई । लगभग 2 बजे उसे पोखर से बाहर निकल गया। उसके बाद उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर डूबने की सूचना मिलते ही पीएचसी में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची घैलाढ़ ओपी पुलिस सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया। 

बताया गया कि सोनू दो भाई दो बहन में सबसे छोटा था चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर मां गीता देवी छठ पूजा की तैयारी में जुटी थी इसी बीच सोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ छठ घाट की सफाई देखने चला गया था इसी दौरान इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। मां पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातमी सनाता पसरा हुआ है। सीओ वंदना कुमारी ने बताया कि राजा पोखर पर डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की हुई मौत छठ घाट की सफाई के दौरान डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.