पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं कांग्रेस के राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के संरक्षण में आयोजित खुर्दा महोत्सव में गायक कलाकार की बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति के गवाह खुर्दा महोत्सव के दर्शक बने. मंच पर एक बार फिर पार्श्व गायक अल्तमश फरीदी, आसिफ फरीदी और बालीवुड गायिका एश्वर्या पंडित के धमाल देखने के लिए हजारों दर्शक उमड़ पड़े।
पहली रात को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रंगमंच की डांसर संगीता व कोशिका रेड्डी की जोड़ी ने पूरी रात धमाल मचाया। सारेगामा की विजेता व बॉलीवुड की गायिका ऐश्वर्या पंडित ने स्टेज पर पहुंचते ही गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद सारेगामा की विजेता ऐश्वर्या पंडित ने गाने के बोल-युं ही बरस-बरस काली घटा बरसे, हम यार भींग जाएं, इस चाहत की बारिश में, मेरी खुली-खुली बालों की लटों सुलझाए तु अपनी उंगली से --------और ऊर बसे, ऊर बसे ऊर, फूल जैसी तितली को नहीं चाहिए बामसी। जीत का मंत्र है ------आदि मन मोहक गाने की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दी।
वहीं बालीवुड के पार्श्व गायक आसिफ फरीदी ने गाने के बोल रजके हंसाया,रजके रुलाया,मांगा जो उसने एक सितारा,हमने मंगाया जमीं पे चांद-सितारा-----और वो जो आंखों से एक पल ना ओझल हुए, सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गया देखते -देखते आदि गाने की इन्होंने झड़ी लगा दी। जिसे उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा।
इसके बाद बारी थी बालीवुड के ख्याति प्राप्त गायक अल्तमश फरीदी की। इनके स्टेज पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इन्होंने पूरी रात दर्शकों की फरफाईश पर गीत गाने गए ।अल्तमश फरीदी ने शुरुआत गाने के बोल प्रीत की लत मोहो ऐसे लगी,हो गई मैं मतबाली, मोहे सुद-बुद ना ----। इसके बाद दिल से दिल का हो रास्ता, रब हो या फरिश्ता, बस युं ही आहिस्ता, तेरा हो जाउं मैं, मेरी हर ख्वाहिश का तु हीं एक गुलिंस्ता आदि गाने की प्रस्तुति अपनी सुरीली आवाज में देकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रंगमंच की डांसर संगीता, कोशिका रेड्डी ने हिंदी रिकॉर्डिंग गाने पर जमकर ठुमके लगाये और दर्शकों को मंगलवार की रात को सुबह चार बजे तक भरपूर मनोरंजन दिया।
इससे पहले पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव खुर्दा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया।मौके पर मौजूद हजारों दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मुझे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महोत्सव में शामिल होने आए मशहूर बालीवुड के ख्याति प्राप्त पार्श्रव गायक आसिफ फरीदी, अल्तमश फरीदी और गायिका ऐश्वर्या पंडित जी शामिल होकर महोत्सव की शान बढ़ाई और कार्यक्रम को विशेष बनाया।
उन्होंने कहा कि खुर्दा महोत्सव जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और एकता की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्वयं भरपूर आनंद उठावें और दूसरे को भी कार्यक्रम का लुत्फ़ लेने दें।सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने में आयोजन समिति के वालंटियर और पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
कार्यक्रम के मंच का संचालन ख्याति प्राप्त उद्घोषक मनोज कुमार कर रहे थे। मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतु, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, खुर्दा महोत्सव आयोजन समिति के सचिव सचिव विनोद यादव, अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, मनोज यादव,दुखमोचन यादव, अरविंद कुमार यादव, गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,अनिरुद्ध प्रसाद यादव , मो० गिलवान, तेज नारायण यादव, गौरव कुमार, मो ईलयास, मंटू सिंह, सुशील यादव, कुंदन कुमार पंकज कुमार, मुकेश यादव, मुर्शीद आलम आदि मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: