उद्घाटन के उपरांत सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य, बौद्धिक विकास के साथ भाईचारे के विचार आते है। सिंगयान गांव के युवा साथी धन्यवाद के पात्र हैं जो प्रत्येक साल यहां भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इस दौरान सांसद ने कहा कहा, "यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच है, बल्कि युवाओं के बीच खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का एक अवसर भी है।" उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और आयोजकों की सराहना की। सिंगयान पंचायत का यह खेल मैदान को स्टेडियम बनवाने के दिशा में पहल करेंगे। जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के सदस्यो ने सांसद पप्पू यादव को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अरार बनाम कोठी टोला के बीच खेला जा रहा है। मध्यांतर तक अरार टीम ने एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाई हुई है। टूर्नामेंट में निर्णायक राजकुमार यादव, लाइन मेन मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, कमेंट्री मुकेश कुमार और स्कोरिंग इन्द्रभुषण कुमार कर रहे थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, पूर्व जिप सदस्य कौशल यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, पप्पू चौधरी, दुर्गेश यादव, श्रीदेव यादव, उमेश निराला अदि मौजूद थे.

No comments: