बताया गया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी वार्ड 9 निवासी सदानंद यादव का एक आवासीय घर समेत घर में रखा 55 हजार रुपये नगद, एक साईकिल, चावल, गेहूं ,कपड़ा व फर्नीचर का सामान आदि जलकर राख हो गया। जबकि कुन्दन यादव का एक आवासीय घर, एक बाइक, किराना दुकान का समान बिस्कुट, तेल,चीनी, कपड़ा, फर्नीचर का सामान,गेहूं, चावल आदि जलकर राख हो गया। वहीं मनीष कुमार का एक आवासीय घर,घर में रखे पंप सेट मशीन, गेहूं, चावल, कपड़ा व फर्नीचर का सामान आदि जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना मेें उक्त तीनों पीड़ित परिवार का लाखों रुपयेे की सम्पति जलकर राख होने की बात कही जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चापाकल के सहारे आग पर काबू पाया। सीओ आकांक्षा ने बताया घटना की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही मुआवजे के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 23, 2024
Rating:

No comments: