BNMU: अंतर महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। 

इसमें भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों में से सात महा‌विद्यालयों ने भागीदारी निभायी । एम.एल.टी. कॉलेज, सहरसा, एच० पी. एस. कॉलेज, निर्मली, एल०एन० एम० एस० कॉलेज, बीरपुर, पी. एस. कॉलेज, मधेपुरा, एम० एच० एम० कॉलेज, सोनवर्षा, आर० जे० एम० कॉलेज, सहर‌सा; आर० एम० कॉलेज, सहर‌मा तथा यू० वी० के० कॉलेज, कड़ामा के छात्र/छात्राओं ने मूक/एकांकी/ नुक्कड़/ प्रहसन/अनुकरण आदि  में अपनी प्रस्तुति दी । 

कार्यक्रम के उद्‌घाटनकर्ता क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ० अबुल फजल थे अतिथि सचिव डॉ० जैनेन्द्र कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरु‌आत दीप प्रज्वलन से हुई । कुलगीत एवं स्वागत गीत के बाद प्रधानाचार्या प्रो० उषा सिन्हा का स्वागत वक्तव्य हुआ। उन्होंने अतिथियों का  स्वागत करते हुए नाट्य के उदभव एवं विकास की चर्चा की तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाट्य हमारे जीवन का हिस्सा है । हमारा पूरा जीवन नाट्य ही तो है । इसके पश्चात् प्रस्तुतियाँ शुरू हुई । एकांकी में प्रथम स्थान एल० एन० ए‌म० एस० कॉलेज को  'गड्‌ढा'; द्वितीय स्थान एम० एच० एम०  कॉलेज को “दुल्हों का बाजार” एवं तृतीय स्थान पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा को 'सोशल मीडिया के दुष्परिणाम’ पर मिला। 

माइम(मूक) में आर० एम० कॉलेज को प्रथम यू० वी० के० कॉलेज, कड़ामा को द्वितीय तथा एल० एन ० एम ० एस ०  कॉलेज बीरपुर को तृतीय स्थान मिला । नुक्कड़ नाटक में प्रथम पुरस्कार आए जे० एम० कॉलेज, सहरसा, द्वितीय एम० एल० टी० कॉलेज तथा तृतीय पुरस्कार आर० एम० कॉलेज को मिला । प्रहसन में प्रथम आर. एम. कॉलेज,  द्वितीय एल० एन ० एम ० एस ०  कॉलेज तथा तृतीय यू० वी० के० कॉलेज को मिला। 

 निर्णायक के रूप में डॉ. रमणकांत चौधरी, डॉ.कपिल देव पासवान और डॉ. शुभ्रा पाण्डेय मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ० प्रत्यक्षा राज ने किया । डॉ० उद्‌घाटनकर्ता डॉ० अबुल फजल ने प्रतिभागियों को  प्रोत्साहित करते हुए अपना वक्तव्य दिया । कार्यक्रम सफलतापूर्वक रात के 09 बजे पुरस्कार वितरण के बाद समाप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रो० सूर्यमणि कुमार, डॉ० ए० के० ठाकुर, डॉ० अनिल कुमार, श्री नीलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ० अभय कुमार, डॉ० अनिता, डॉ० अजीता, डॉ० वरुण कुमार, डॉ० रमेशचन्द्र झा, डॉ० मनोज नारायण भगत, डॉ० रेणु, डॉ आरती , डॉ० बेबी कुमारी, डॉ० अनुजा कुमारी, डा० निक्की, डॉ ० रमा, डॉ० प्रियंका,  डॉ ०  जुबेदा नाज़, डॉ ० श्वेत शरण, डॉ० वन्दना मिश्रा , डा०  अर्चना दत्ता, डॉ रितु प्रिया, डॉ० अभिषेक कुमार, डॉ० संजित कुमार सिंह , देववंश सिंह, जितेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, कुमारी सरिता, सविता कुमारी आदि उपस्थित थे।

(नि. सं.)

BNMU: अंतर महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता 2024 का आयोजन BNMU: अंतर महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता 2024 का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.