बुधवार को शहर के स्टेट बैंक रोड़ में स्टेट बैंक से निकासी कर निकले एक बुजुर्ग से अपराधी 65 हजार नगदी लेकर भाग निकले । घटना के बावत पर पीडि़त सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गढ़िया निवासी 72 वर्षीय रामानंद यादव ने बताया कि 12 बजे के आसपास स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से 65हजार की निकासी की, रूपये को एक बैग में रखकर बैंक से बाहर निकल कर बाजार स्थित एक चाय के दूकान पर चाय पीने के बाद दुकानदार को पैसा देने बैग की तरफ ध्यान दिया तो बैग गायब था । आसपास खोजबीन किया लेकिन पता नही चला, पूरा विश्वास है अपराधी ने घटना को अंजाम दिया। बैग में रूपये के अलावे आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक सहित अन्य कागजात था। घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को लिखित में दी ।
शनिवार को स्टेट बैंक रोड में बाइक सवार दो अपराधी एक महिला के गले से चैन और कान की बाली छीनकर भाग निकले । पीड़ित महिला वार्ड नंबर 18 के बिदेश्वरी प्रसाद यादव की पत्नी सीता देवी सुबह टहलने के लिए निकली थी । 6 बजे के आसपास महिला स्टेट बैंक रोड पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश महिला के करीब बाइक को लगाया. दोनो बदमाश उतर कर महिला को जबरन पकड़कर उनका गले से सोने का चेन और कान के जेवरात छिन लिए. विरोध करने महिला को गिरा दिया और भाग निकले । घटना की सूचना सदर थाना को दी। लगातार हो रही छिनतई और चेन स्नेचिंग की घटना से शहर वासियों में दहशत का माहौल है।
12 अक्टूबर को स्टेट बैंक रोड़ एक महिला से चेन छीनने की घटना पर सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर कारवाई करते हुए 14 अक्टूबर सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही वार्ड नंबर 06 से मन्नु कुमार को गिरफ्तार किया. साथ पुलिस ने जानकारी दी गिरफ्तार युवक उक्त घटना में शामिल होने वात स्वीकार किया है । मजेदार बात यह है अपराधी तो गिरफ्तार हो गया लेकिन लूट का कोई सामान बरामद नहीं हुआ ।
गत दिन रेल प्वाइंट पर गिरफ्तार बदमाश के बारे में पुलिस के उच्चाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि गिरफ्तार बदमाश ने शहर में छिनतई और चैन स्नेचिंग की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया, लेकिन यहाँ भी घटना का न रूपया और न चेन बरामद हुआ ।

No comments: