इसके बाद बॉलीवुड सिंगर मिस्टर मैक ने अपनी सुरीली आवाज में तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं गीत से गायिकी की शुरुआत की। उन्होंने इसके साथ ही देखा जो तुझे यार दिल में बजी गिटार... के अलावा एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके बाद बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका विश्वा ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमा दिया। उन्होंने मेरे रश्के कमर... गाने से अपनी गायिकी की शुरुआत करते हुए तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.., लैला मैं लैला ऐसी हूं लैला हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला..., मेरे उमर के नौजवानों दिल न लगाना ऐ दिवानों...., हाय लड़की आंख मारे जैसे एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।
वहीं मशहूर पार्श्व गायक व कव्वाल दानिश शाबरी मंच पर शायराना अंदाज में आते ही तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो.... गीत से अपनी गायिकी की शुरुआत की। अपने अलग ही अंदाज में उन्होंने इसके बाद दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है दुल्हन का तो दिल दिवाना लगता है..., मेरा दिल ये पुकारे आ जा..., मेरे रश्के कमर तुने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया...., हमका पी ली है पी ली है...., तेरे लिए ही तो सिग्नल तोड़ के.... सहित कई अन्य एक से बढ़कर एक फिल्मी कव्वाली, गीत की प्रस्तुति से पूरी रात खुर्दा महोत्सव में समां बांधे रखा।
कार्यक्रम में भोजपुरी डांसर ब्यूटी मेहता सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में मनोज कुमार ने उद्घोषणा की ।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि खुर्दा महोत्सव सिर्फ आप सबों के चेहरे पर खुशी लाने का एक प्रयास भर कर रहा हूं। सांसद ने कहा कि वह आमलोगों के लिए जीते हैं और हर किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि वह हर रोज बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री और पैसे का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में आपलोग स्मार्ट मीटर नहीं लगाएं और इसका खुलकर विरोध करें। सांसद खुद भीड़ को नियंत्रित करते रहे।
जबकि थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्नेहसेतु, सभी पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, आयोजन समिति के भोलेंटियर भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव सह संयोजक विनोद कुमार, अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, दुखमोचन यादव, अरविंद कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, देवाशीष कुमार, वीरेंद्र साहा, गुड्डू यादव, मुकेश यादव, राजीव कुमार बबलू ,अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मनोज यादव, नवीन कुमार पिट्टू, मंटू सिंह, रणधीर कुमार, सुशील यादव, रतनदेव यादव, कुंदन कुमार, पंकज कुमार सहित हजारों की संख्या में संगीत प्रेमी दर्शक मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: