मधेपुरा में नदी किनारे वाले कई घरों में घुसा, कर रहे उंचे स्थान की ओर पलायन

पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से मधेपुरा में नदियां उफान पर है। नदी किनारे रहने निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिसके कारण लोग उंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। भले ही बराज में पानी कम हो रहा हो, लेकिन मधेपुरा के निचले इलाके में लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। 

डीएम आवास के पीछे कई घरों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। चापाकल भी डूब गया है। जिसके कारण लोग घर छोड़ कर उंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। यहीं हाल गुमटी पुल के बसे लोगों का है। घर के छज्जा तक पानी पहुंच चुका है। रविवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर बढ़ते जलस्तर से कई प्रकार के जंगली जीवों जैसे सांप, कीड़े-मकोड़े का भय लोगों को सता रहा है। नदी का पानी कई जगहों पर आने व पानी के रुक जाने से दुर्गंध की समस्या उत्पन्न हो गई। 

मौके पर मौजूद पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि बारिश और नदी में बढ़ रहे जलस्तर से पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। खासकर नदी किनारे बसे लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलंब पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाया जाए।

मधेपुरा में नदी किनारे वाले कई घरों में घुसा, कर रहे उंचे स्थान की ओर पलायन मधेपुरा में नदी किनारे वाले कई घरों में घुसा, कर रहे उंचे स्थान की ओर पलायन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.