मुरलीगंज अंगीभूत महाविद्यालय के पी कॉलेज मुरलीगंज (कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्याल) में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला /पुरुष का आयोजन किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन आज बी एन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी एस झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया.
इस दौरान कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय पहुंचे कुलपति का प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर कुलपति का स्वागत अभिनंदन किया गया. तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं क्रीड़ा मैदान में फीता काटकर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कुलपति महोदय के द्वारा सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय किया गया मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. अनुशासन के लिए खेल बेहद ही जरूरी है क्योंकि खेल के बिना आप अनुशासित नहीं हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बी एन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने एवं खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इसमें विश्वविद्यालय की ओर से जो भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी महाविद्यालय को जरूर किया जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की ओर से समुचित सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से महाविद्यालयों के द्वारा बोरो प्लेयर के जरिए खेल कराए जाने के सवाल पर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसा कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई भी महाविद्यालय इस तरह की गतिविधि करता है महाविद्यालय के छात्रों के अलावा बोरो प्लेयर को यहां जगह दी जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसा कृत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा इसके साथ ही उन्होंने ऐसे महाविद्यालय जिन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में अपने बच्चों को शामिल नहीं कराया है उनको तत्काल स्पष्टीकरण पूछने के लिए क्रीडा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि 13 महाविद्यालय में से मात्र 9 महाविद्यालय ही खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं शेष बचे चार अंगीभूत एवं अन्य सभी संबंध प्राप्त कॉलेज जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है उन्हें तुरंत स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
आज का प्रथम मैच केपी कॉलेज मुरलीगंज और यु भी के कॉलेज कड़मा के बीच खेला गया जिसमें केपी कॉलेज ने 25 अंक कहां हासिल किया जबकि कड़मा कॉलेज मात्र 16 अंक ही प्राप्त कर सके. वहीं दूसरा मैच बीएनएमबी कॉलेज मधेपुरा और मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें बी एन एम भी कॉलेज ने 25 अंक हासिल की है तो मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा 15 अंक प्राप्त किया.
तीसरा मैच एम एल टी कॉलेज सहरसा एवं निर्मली कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एम एल टी कॉलेज सहरसा 25 अंक प्राप्त किया वही निर्मली कॉलेज 15 अंक प्राप्त कर सका. इस तरह आज के मैच में केपी कॉलेज मुरलीगंज बीएनएमबी कॉलेज मधेपुरा एवं एम एल टी कॉलेज सहरसा मैं अपनी जीत सुनिश्चित की.
प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच यु वी के कॉलेज कडामा और के पी कॉलेज मुरलीगंज के बीच खेला गया. मैच का आंखों देखा हाल सुशील कुमार के द्वारा बताया गया तो वहीं निर्णायक की भूमिका मैच रेफरी राजकुमार के द्वारा निभाया गया ।
इस मौके पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, वीसी के निजी सचिव शम्भू यादव, आयोजन समिति से जुड़े अर्थपाल प्रतीक कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. मो. अली अहमद मंसूरी, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ, सज्जाद अख्तर, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ.चंद्रशेखर आजाद, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. शिवा शर्मा, डॉ.विजय पटेल, उदित मंडल, प्रशाखा पदाधिकारी कुमार राजन, लेखापाल देवाशीष सहित कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय दर्शक भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
No comments: