झपटामार बदमाश ने प्रोफ़ेसर से एक लाख रूपया लूटा, पुलिस खंगाल रही CCTV

मधेपुरा में झपटामार गिरोह इन दिनो काफी सक्रिय है, गिरोह खासकर महिलाओं और बुजुर्ग को निशाना बना कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को शहर के पी •एस• कॉलेज के प्रो• राधे कृष्ण यादव को निशाना बनाकर एक लाख रुपए लूट कर फरार हो गए ।

शुक्रवार को 11बजे के आसपास प्रो• हरे कृष्ण यादव कॉलेज में स्थित एस•बी•आई •के सीटी ब्रांच से एक लाख रुपए की निकासी कर हैंडबैग रखकर कॉलेज चले गये. कुछ क्षण बाद प्रो •यादव नोटबुक खरीदने काॅलेज के सामने एक बुक स्टाॅल पर सड़क पार किया कि घात लगाकर रहे बाइक सवार दो बदमाश प्रोफ़ेसर के हाथ में रहे बैग को झपटामार लेकर  फरार हो गए । प्रोफ़ेसर ने बदमाश का पीछा किया लेकिन बदमाश मुख्य  बाजार की ओर तेज रफ्तार के साथ फरार हो गया । प्रोफ़ेसर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. तत्काल घटनास्थल पर कमांडो दस्ता पहुंच कर घटना की जानकारी ली । कमांडो दस्ता ने आसपास में लगे सी• सी• टी• वी•कैमरा  को घंटो खंगाला लेकिन पुलिस को कुछ खास हाथ नही लगा. कैमरा में दिखा कि एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से पुरानी बाजार मुख्य सड़क की भाग रहे थे, जिसमे एक वदमाश लाल रंग का शर्ट पहन रखा था. पीडित ने सदर थाना मे आवेदन देकर घटना की जानकारी दी ।

पुलिस की कथित सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का दावा को झपटामार गिरोह ने ठेंगा दिखा रखा है। शहर मे चल रही दिवा पुलिस गश्ती, कमांडो दस्ता, क्राइम कंट्रोल के विशेष दस्ता दस्ता, 112  का इंतजाम इन बदमाशों के सामने  बेकार सबित हो रहा है । लगातार घटित घटना को रोकने पुलिस पूरी तरह विफल है. इसी का नतीजा है कि शहर में दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग और नगदी की छितनई की घटना तेजी से बड़ी है। शातिर अपराधी अक्सर घटना में महिला और बुजुर्ग को निशाना बनाते है ।

जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले झपटामार गिरोह काफी सक्रिय है । पिछले दो महिने मे मुख्यालय सहित जिले दो दर्जन से अधिक घटना हुई  है लेकिन इन मामलों में पुलिसिया हाथ खाली है । आम चर्चा है पुलिस घटित घटना पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय शराब बरामदगी और कारोबारी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रखा है । 

झपटामार गिरोह के द्वारा एक पखवाड़े में जिले के बिहारीगंज, मुरलीगंज, उदाकिसुनगंज और कुमारखणड में आधे दर्जन महिलाओ के गले से चेन छीनने की घटना घटी है लेकिन अधिकांश मामले में न तो लूट का समान और न ही अपराधी का कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है ।

झपटामार बदमाश ने प्रोफ़ेसर से एक लाख रूपया लूटा, पुलिस खंगाल रही CCTV झपटामार बदमाश ने प्रोफ़ेसर से एक लाख रूपया लूटा, पुलिस खंगाल रही CCTV Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.