मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा का तबादला, नए डीएम बने तरनजोत सिंह

 मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा का तबादला हो गया है. मधेपुरा के नए डीएम 2017 बैच के आईएएस तरनजोत सिंह बनाये गए हैं.

सामान्य प्रशासनिक विभाग की अधिसूचना  संख्या 14267 दिनांक 07.09.2024 के अनुसार मधेपुरा के जिलाधिकारी भाप्रसे (2016) विजय प्रकाश मीणा को स्थानांतरित करते हुए निदेशक, नि:शक्तता, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वे अगले आद्देश तक संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

दूसरी तरफ, सामान्य प्रशासनिक विभाग की अधिसूचना  संख्या 14269 दिनांक 07.09.2024 के अनुसार भाप्रसे (2017) तरनजोत सिंह, निदेशक, मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को मधेपुरा के समाहर्ता, जिला पदाधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

तरनजोत सिंह, भाप्रसे (2017): सिस्टम को सुधारने की इच्छा रख सिविल सेवा की परीक्षा में देश भर में 70वां रैंक हासिल करने वाले तरनजोत सिंह लुधियाना, पंजाब से हैं. डॉक्टर पिता संतोख सिंह के पुत्र अद्भुत प्रतिभा के धनी तरनजोत सिंह ने छात्र जीवन में इससे पूर्व AIPMT तथा IIT entrance exam दोनों में एक साथ सफलता हासिल की थी. 


मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा का तबादला, नए डीएम बने तरनजोत सिंह मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा का तबादला, नए डीएम बने तरनजोत सिंह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.