भगवान शिव की अराधना से मोक्ष प्राप्ति संभव है. उन्होंने कहा कि वह इस ब्रह्मांड को चलाने वाले एक शक्ति हैं जिसे शिव की शक्ति के रूप में जाना जाता है. भारतीय आध्यात्मिक स्पष्ट है कि महादेव शिव चिरकाल से आदि गुरु है इसलिए देश के विकास व आर्थिक उन्नति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं .
मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि परमेश्वर बाबू बधाई के पात्र हैं इतना बडा आयोजन किया. इस आयोजन पर गुरु भाई एवं गुरु बहनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि शिव जन जन के गुरु हैं. शिव की भक्ति से ही जगत का कल्याण होगा. भगवान शिव की महिमा अपरंपार है, जगतगुरु शिव कलयुग के गुरु हैं. उनके तीन सूत्र, दया मांगना, चर्चा करना एवं नमः शिवाय से लोगों के जीवन में सुख में होता है.
इस परिचर्चा में अधिवक्ता मनिंदर कुमार सिन्हा, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, सानू कुमार, परितोष कुमार, अशोक कुमार, राजू कुमार सहित श्रद्धालु मौजूद थे.
No comments: