स्कॉर्पियो ने बिजली पोल में मारी जोरदार टक्कर, नवेली दुल्हन घायल

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के इनरवा गांव के ठाकुर टोला समीप बुधवार की सुबह को बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मार दी। घटना में स्कॉर्पियो पर सवार नवेली दुल्हन काजल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई । 

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को उठाकर घैलाढ़ पीएचसी ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं गाड़ी में चालक समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया। मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के  लोकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लतराहा गांव वार्ड नंबर 3 निवासी युगल किशोर मेहता सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के बहुरवा गांव से काजल कुमारी से शादी कर लौट रहे थे कि करीब 4 बजे सुबह बैजनाथपुर से लिटयाही जाने वाली मुख्य मार्ग के इनरवा गांव समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में ठोकर मार दी। 

बताया जाता है कि जोरदार धमाका हुआ. लोगों ने देखा कि एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकरा गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल  दो भागों में टूट गया। टक्कर के बाद 11000 लाइन जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट करते हुए बंद हो गई। जिसकी सूचना घैलाढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस के द्वारा पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ओपी लाया गया। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी तत्काल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

स्कॉर्पियो ने बिजली पोल में मारी जोरदार टक्कर, नवेली दुल्हन घायल स्कॉर्पियो ने बिजली पोल में मारी जोरदार टक्कर,  नवेली दुल्हन घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.