इस दौरान सांसद ने बताया कि पिता आनंद मार्ग के अनुयाई और प्रचारक थे। वे आनंद मार्ग के अंगिका समाज के प्रथम महासचिव के रूप में सेवा करते रहे। इसलिए 29 सितंबर को पुर्णिया अर्जून भवन में दस बजे दिन से प्रार्थना सभा और नारायण भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे बिहार से लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर परिवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं।
वहीं 28 सितंबर को खुर्दा में दान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें 200 गरीब को जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए सिलाई मशीन, 1000 गरीब परिवार को बकरी, 20 परिवार को गाय, एक एंबुलेंस तथा एक विवाह भवन गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्णियां में पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने उमकी बातें मानी, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्व मंत्री से आग्रह किया था कि सर्वे पहले बिहार सरकार के 50 हजार बीघा जमीन का किया जाए। जिसपर माफिया ने कब्जा जमाया हुआ है। दूसरी लोगों के कागजात रजिस्ट्री कार्यालय से प्राप्त कर उसके आधार पर सर्वे किया जाए। जिससे कागजात के लिए लोगों की परेशानी कम होगी और सर्वे के नाम पर लूट बंद हो सकेगी।
सांसद दिनेशचंद्र व विधायक आलोक ने दी श्रद्धांजलि
कुमारखंड। सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव के निधन पिछले दिनों होने के बाद मंगलवार को उनके खुर्दा आवास पर सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक आलोक रंजन सहित कई अन्य नेताओं ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। खुर्दा आवास पर पहुंचे सांसद दिनेशचंद्र यादव और आलोक रंजन सबसे पहले स्वर्गीय चंद्र नारायण यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सांसद पप्पू यादव से धैर्य धारण कर अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की सलाह दी। मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनके पिता उनके पथ प्रदर्शक थे और कर्म के प्रति समर्पण रखने की सदैव सलाह देते थे। इस दौरान पूर्व विधायक अरुण कुमार, पूर्व जिला जदयू अध्यक्ष विजेंद्र यादव, मोहन मंडल, बिमल किशोर गौतम, मुकेश यादव, गुड्डू यादव, विनोद यादव, मिंटू सिंह, नवीन कुमार पिट्टू, अनिल अनल, देवाशीष कुमार, दिनेश मिश्रा बाबा, प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार, रंजन यादव, श्याम ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: