पंचतत्व में विलीन हुए सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव: अंतिम श्रद्धांजलि पर जुटी हजारों की भीड़
खुर्दा स्थित पैतृक आवास पर पहले पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया और उसके बाद अर्थी पर उन्हें दाह संस्कार के लिए ले जाया गया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव और उनके पुत्र सार्थक रंजन के द्वारा अर्थी को कंधा देते हुए दाह संस्कार स्थल तक ले जाया गया जहां आनंद मार्ग के रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जुटे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी और इस तरह से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव पंचतत्व में विलीन हो गए.
इस दौरान उनकी बहू कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. पिता के निधन से सांसद पप्पू यादव और उनके परिवार जनों में शोक की लहर छा गई है तो वहीं उनके पैतृक गांव खुर्दा सहित कुमारखंड प्रखंड में मातमी सन्नाटा छा गया है.
पप्पू यादव के चाचा पूर्व कुलपति अनंत यादव ने बताया कि चंद्र नारायण यादव शुरू से ही सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते थे. पढ़ाई में भी वह अव्वल रहे हैं. इसके साथ ही वह खेल के काफी प्रेमी रहे हैं. इस दौरान वह आनंद मार्ग से जुड़ गए और आनंद मार्ग के प्रचार प्रसार में भी इन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से इन्हें आनंद मार्ग संस्था के द्वारा इन्हें अहम जिम्मेदारियां भी दी गई थी. गांव के लोगों ने उनके प्रभाव और उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें मुखिया बनाया और वह करीब 35 वर्षों तक वो मुखिया रहे हैं ।
No comments: