कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के डॉक्टर अमित आनंद, डॉक्टर पी के मधुकर, डॉक्टर प्रमोद कुमार, गजेन्द्र कुमार और विधानचंद्र आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
नागेश्वर प्रसाद यादव स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम बैडमिन्टन टूर्नामेंट में मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के खिलाडियों ने भाग लिया. इसमें विजेताओं के लिए ट्रॉफी के साथ 25 हजार रूपये पुरस्कार की राशि रखी गई थी.
बेहद रोमांचक हो चुका मैच देर शाम तक चलता रहा. अंत में गर्ल्स ओपन कैटगरी में सहरसा की सुश्री परिधि विजेता रहीं, जबकि रनर अप सहरसा की ही सौम्या रहीं. जबकि मेंस सिंगल (अंडर 15) केटेगरी में मधेपुरा के कुंदन कृष्ण को विजेता घोषित किया, रनर अप सहरसा के अनुज रहे. मेंस डबल ओपन में सहरसा के अनूप और राणा विजेता हुए जबकि रनर अप सहरसा के आफताब और शाहनवाज रहे. मेंस सिंगल ओपन में सम्पूर्ण ने अनूप को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में नागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी मौजूद थे जबकि मौके पर रिलायंस के सेल्स हेड श्रीमती शशिकला यादव की भी उपस्थिति रही. टूर्नामेंट के आयोजक ओमप्रकाश, गौरव, शिवम्, राज, अभिज्ञान, राजा, विराट और बच्चा पार्टी थे.
No comments: