सनकी पति ने दबिया से सर काटकर की पत्नी की हत्या: अवैध संबंध का शक

 मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत के वार्ड एक पोखरिया टोला में सोमवार की सुबह एक सनकी सिरफिरे पति ने धारदार दबिया से गला काटकर घर से सिर को अलग कर पत्नी की हत्या कर डाली। 

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीनगर थानाध्यक्ष सदल बल के साथ पहुंचकर हत्यारा सनकी पति को रोड़ पर पत्नी का कटा सर लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए। बताया गया कि सोमवार को आज सुबह तकरीबन 7 बजे पोखरिया टोला वार्ड एक निवासी अर्जुन शर्मा ने अपनी पत्नी पूजा देवी (35) को घर के चौखट पर धारदार दबिया से गला रेतकर धर से सिर को अलग कर निर्मम रूप से हत्या कर दी। आरोपी पति पत्नी की हत्या कर सर को हाथ में लेकर घर के आगे रोड़ पर घूमने लगा। अचानक इस तरह रोड़ पर सर लेकर घूमते देख सनसनी फैल गई और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से करीब तीन-चार सौ मीटर दूर स्थित थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, एसआई नागेंद्र कुमार, एसआई विकास कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीण पुलिस एवं पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल रोड़ पर घूम रहे आरोपी पति अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और मृतक महिला के शव को कब्जे में कर लिया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी सनकी पति ने अर्जुन शर्मा ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तत्काल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। 

उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता पुर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड 16 निवासी धरमचन्द्र शर्मा के आवेदन पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार हत्यारा पति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाद में घटना स्थल पर मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन भी पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं सहरसा से आए एसएफएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक तरीके से मामले का जांच किया। 

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

दूसरे पुरुष से प्रेम प्रसंग का शक बना हत्या का कारण 

श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया टोला वार्ड एक में सनकी पति द्वारा पत्नी की दबिया से गला काट कर हत्या कर देने के मामले में हत्यारा पति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या आरोपी पति ने  बताया कि उनकी पत्नी पूजा देवी का किसी गैर मर्द से दो तीन साल से अवैध संबंध चल रहा था और दोनों बराबर बातें करते रहते थे। इसके लिए वह बराबर पत्नी को मना करते थे। लेकिन उसपर कोई असर नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर उसने आज अपनी पत्नी की दबिया से गला काट कर हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति बराबर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। मृतक महिला को तीन पुत्र हैं। पति मजदूरी करता है और समय-समय पर पंजाब व दिल्ली भी मेहनत- मजदूरी करने जाता- आता रहता है। 

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सनकी पति पत्नी का कटा सिर हाथ में रोड के आगे घूम रहा था

 श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला में पत्नी की दबिया से गला काट कर हत्या करने के बाद सनकी पति अर्जुन शर्मा पत्नी का कटा सिर को हाथ में लेकर घर के आगे रोड़ पर घूम रहा था। जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों ने उसे इस हालत में देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

एफएसएल टीम ने किया जांच 

सहरसा से सारिक हुसैन के नेतृत्व में आए तीन सदस्यीय एफएसएल टीम घटना स्थल पर पंहुचकर वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की।एफएसएल टीम थाने पंहुचकर हत्यारोपी पति अर्जुन शर्मा से भी जांच के दौरान पूछताछ किया।एफएसएल टीम के सारिक हुसैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

मृतका के पिता के आवेदन पर सनकी पति के विरुद्ध थाने में केस दर्ज

मृतका के पिता व पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड 16 निवासी धरमचन्द्र शर्मा ने श्रीनगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी पुत्री पूजा देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व अर्जुन शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिन पश्चात मेरा दामाद हमारी बेटी के साथ बराबर मारपीट किया करता था। सूचना मिलने पर कई बार बेटी- दामाद के घर पर आकर दामाद को समझाने का काम किया। सोमवार को दामाद ने हमारी बेटी की निर्मम हत्या कर दी है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सनकी पति ने दबिया से सर काटकर की पत्नी की हत्या: अवैध संबंध का शक सनकी पति ने दबिया से सर काटकर की पत्नी की हत्या: अवैध संबंध का शक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.