मधेपुरा पुलिस ने किया अपहृत युवक को महज 6 घंटे में बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के पुरैनी पुलिस ने मंगलवार को एक अपहृत युवक को महज 6 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया ।

गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस एसपी संदीप सिंह ने बताया कि पुरैनी थाना को मंगलवार की शाम पुरैनी वार्ड नंबर 11निवासी छतीश पंडित ने आवेदन देकर कहा कि उनके पोता सत्यम कुमार का अज्ञात अपराधकर्मियों ने अपहरण कर लिया है, छोड़ने के लिए दो लाख फिरौती की मांग किया जा रहा है।

घटना को लेकर तत्काल थाना मे मामला दर्ज किया गया । थानाध्यक्ष ने तत्काल धटना जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी एसपी ने घटना को संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष राधव शरण के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया ।

एसपी ने बताया कि टीम ने तत्काल धटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के  फुटेज का अवलोकन किया गया एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुरैनी के दिनेश सहनी के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया । अमित से पूछताछ घटना करित करने बात स्वीकार किया । पुलिस ने उनके निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अमित ने पूछताछ मे धरना शामिल अन्य अपराधी का जल्द ही खुलासा कर दिया । तत्काल अमित के निशानदेही पर अपहृत युवक सत्यम को सकुशल बरामद कर लिया।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि अमित के निशानदेही पर पुरैनी के यदुनदंन साहनी के पुत्र विजय कुमार साहनी, पुरैनी के दिलीप राम के पुत्र मुन्ना कुमार, और पुरैनी के गणेशपुर के राम चन्द्र पासवान के पुत्र मेधा पासवान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी से एक लूट की बाइक, मोबाइल बरामद कर लिया ।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मेधा पासवान के खिलाफ पुरैनी, और बिहारीगंज थाना में अपराधिक मामला दर्ज है ।अन्य गिरफ्तार अपराधी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

छापामारी टीम में थानाध्यक्ष राधव शरण, पुअनि राकेश कुमार, कुन्दन पासवान, रिजवान अहमद, सिपाही अजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, शोभानन्द, अभिमन्यु कुमार, पुष्पा कुमारी, राज कुमार, कुमुद कुमार, डी आई यू टीम शामिल था ।

मधेपुरा पुलिस ने किया अपहृत युवक को महज 6 घंटे में बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार मधेपुरा पुलिस ने किया अपहृत युवक को महज 6 घंटे में बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.