शराब भट्टी में छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ शराब को किया नष्ट

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के अर्रहा महुआ दिघरा पंचायत के दिघरा गांव वार्ड नं 16 में अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी में छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ शराब को नष्ट करते हुए 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण किया जप्त। 

ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दिघरा गांव के वार्ड नंबर 16 में राम शरबत यादव के पुत्र पंकज यादव के घर के पीछे अवैध शराब भट्टी चल रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचनार्थ करते हुए टीम गठित कर 112 नंबर पुलिस के साथ छापामारी की गई। मौके से कारोबारी भागने में सफल रहा । 

घटनास्थल पर लगभग 35 प्लास्टिक के गैलन में अर्ध निर्मित 400 लीटर शराब को नष्ट करते हुए 15 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त करते हुए तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया। भट्टी संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अगरतर कार्रवाई की जा रही है।

शराब भट्टी में छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ शराब को किया नष्ट शराब भट्टी में छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ शराब को किया नष्ट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 11, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.