मुरलीगंज पंचायत के वार्ड दस में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच सौ एम एल के 30 बोतल बीयर एवं 180 एम एल के ऑफिसर च्वाइस फ्रुटी जब्त कर मौके से कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने जयरामपुर वार्ड दस निवासी विजय मंडल के घर छापेमारी किया। इस दौरान घर से पांच सौ एमएल के 30 बोतल बीयर और 180 एम एल के ऑफिसर च्वाइस फ्रुटी बरामद बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से कारोबारी विजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि विजय मंडल इससे पूर्व भी शराब के विभिन्न कांडो में जेल जा चुके हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, पहले भी शराब कांड में जा चुके हैं जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2024
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2024
Rating:


No comments: