सिंडीकेट की बैठक में शामिल होने सुपौल पहुंचे VC के खिलाफ ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन

बीएन मंडल मंडल विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक में शामिल होने BNMU के कुलपति बिमलेंदु शेखर झा सुपौल के BSS कॉलेज पहुंचे। लेकिन इस दौरान उन्हें ABVP के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति की गाड़ी को कॉलेज के अंदर घुसने नहीं दिया। कार्यकर्ता BSS कॉलेज के गेट पर ही रास्ता रोककर कुलपति के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कॉलेजों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हो रही है। जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा छात्र हित मे जो सुविधाओं की घोषणा की गई है उसका लाभ संबंधित कोटि के छात्रों को नहीं मिल रहा है। बबाजूद इसके कुलपति महोदय इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं।

इसके अलावे अन्य समस्याओं को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सदर SDM और SDPO कॉलेज पहुंच गए बड़ी संख्यां में पुलिस बल भी पहुंची । जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से बात की। करीब दो घंटे के बाद BNMU के कुलपति बिमलेंदु शेखर झा के समुचित आश्वाशन के बाद ABVP के कार्यकर्ताओं का हंगामा शांत हुआ।

गौरतलब कि करीब दो घंटे के बाद कॉलेज गेट को खाली कर BNMU के कुलपति को सिंडिकेट की बैठक में शामिल होने BSS कॉलेज के अंदर जाने दिया गया। जानकारी दी गई है कि कुलपति ने ABVP के छात्र संगठन को यह आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी मांग है उनको सिंडिकेट की बैठक में शामिल किया जाएगा और इस दिशा में समुचित पहल की जाएगी।

सिंडीकेट की बैठक में शामिल होने सुपौल पहुंचे VC के खिलाफ ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन सिंडीकेट की बैठक में शामिल होने सुपौल पहुंचे VC के खिलाफ ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.