मधेपुरा के मुरहो में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की 107वीं जयंती

मधेपुरा के मंडल मसीहा की पवन धरती कहे जाने वाले बीपी मंडल के पैतृक गांव मुरहो में आज धूम धाम से मनाई गई पिछड़ों के मसीहा बीपी मंडल की 107वीं जयंती। 

कार्यक्रम के मौके सर्वधर्म सभा के बाद स्थानीय प्रभारी डीएम अवधेश कुमार आनंद, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसपी संदीप सिंह सहित स्थानीय विधायक प्रो, चंद्रशेखर और विधान सभा के डिप्टी स्पीकर सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, सांसद दिनेश चंद्र यादव के अलावे बीपी मंडल के पुत्र मनिंद्र कुमार मंडल व दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने बीपी मंडल के समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय लोगों के सुविधा हेतु मेडिकल कैंप लगाया गया जहां सरकारी स्तर पर दर्जनों लोगों का मेडिकल चेक अप कर निःशुल्क दवाई वितरण की गई। इस मौके पर समाधि स्थल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित कर बीपी मंडल साहब के बताए गए राह पर चलने का आह्वान भी किया। इस दौरान कई वक्ताओं ने पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले बीपी मंडल के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कई महत्पूर्ण बातें कहीं । 

वहीं खासकर कार्यक्रम के मौके पर विधानसभा डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने बीपी मंडल साहब को याद कर कहा कि आज हम लोग जिस विभूति की जयंती मना रहे हैं उन्होंने देश दुनियां और मधेपुरा को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया, ऐसे विभूति को नमन करता हूं। साथ इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने भी अपने संबोधन में ईमानदारी को लेकर कई महत्पूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा कि मंडल साहब कई बार सीएम, सांसद, विधायक के पदों को सुशोभित किया। वे एक अच्छे कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने खासकर मधेपुरा के आला अधिकारियों नसीहत देते हुए पश्चिम बंगाल का उदाहरण दिया कहा कि आज जो हो रहा है हम लोगों से कुछ छिपा नहीं है विधायक और प्रशासन महान जनता के बदौलत है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 

वहीं मधेपुरा के एडीएम अरुण कुमार सिंह ने भी मौजूद लोगों को संबोधित कर कहा कि पिछड़ों के लिए जो कार्य किए बीपी मंडल साहब वो आज तक किसी ने नहीं किया। वास्तव में वे आए थे इंसान बनकर और चले गए भगवान बनकर। इसलिए उनके बताए गए राह पर हम लोग चलें और संकल्प लें कि गरीब गुड़वा सहित पिछड़ों के लिए कुछ ऐसा करें ताकि एक इतिहास बन सके।
 इस मौके पर एसडीएम संतोष कुमार, ओएसडी पंकज घोष, जिला परिवहन अधिकारी सह डीपीआरओ निकिता, उघोषक समीक्षा, डीपीएम प्रिंस कुमार रॉय, एनसीसी अधिकारी,जयकृष्ण यादव,जेडीयू जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, प्रो. भूपेंद्र मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार, भाकपा के राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद प्रभाकर, समाजसेवी शौकत अली, रमेश शर्मा, प्रो सत्यजीत कुमार, पूर्व जिलाध्यक्षा गुड्डी देवी उर्फ मंजू कुमारी, जिप अध्यक्षा मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव, प्रो गीता देवी, पूर्व समिति रविंद्र यादव आदि सैकड़ों सैंकड़ों जन मौजूद थे।
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन, उप संपादक)
मधेपुरा के मुरहो में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की 107वीं जयंती मधेपुरा के मुरहो में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की 107वीं जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.