105 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

आलमनगर थाना पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को 105 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बाबत आलमनगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोई प्रखंड कार्यालय के तरफ से कोरेक्स सिरप लेकर मोटरसाइकिल से आलमनगर आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ थाना चौक पहुंचे तो देखा कि प्रखंड कार्यालय की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति जा रहे हैं, जिनका पीछा किया एवं पकड़ा तो एक बोडा़ से 105 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया एवं दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

 गिरफ्तार किए गए व्यक्ति आलमनगर पासवान टोला निवासी मिथुन पासवान पिता सोगिंदर पासवान एवं रॉकी कुमार पिता स्व जयप्रकाश पासवान से पूछताछ करने पर रॉकी पासवान ने बताया कि यह कफ सिरप नवनीत कुमार पासवान पिता मोहन पासवान आलमनगर पासवान टोला निवासी का है. उसी ने आलमनगर प्रखंड कार्यालय के पास से हम लोग को बुलाकर बोला कि  मेरे घर पहुंचा दो दोनों को 500  रुपया देगें. दोनों कफ सिरप बेचने वाले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

105 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार 105 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.