सीमेंट से भरी ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकान को रौंदते हुए पलटी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के पथराहा चौक पर शनिवार की रात ओवरलोड सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो दुकान को रौंदते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर में धक्का मारते हुए पलट गया. इस घटना में ट्रक के उप चालक समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. 

पथराहा चौक स्थित सड़क के किनारे लगी चाय नाश्ता और मोटर साइकिल पंचर गैरेज की दुकान और बिजली ट्रांसफार्मर को तोड़ते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में गैरेज दुकान मालिक झिटकिया निवासी विजय पासवान और चाय नाश्ता दुकान के सुलेखा देवी और उपचालक घायल हो गए. इसमें हजारों का नुकसान हुआ. पंचर दुकान में सो रहे विजय पासवान और नाश्ता दुकान में खाना बना रही सुलेखा देवी गंभीर रूप से जख्मी है. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ट्रक पर करीब आठ सौ बैग सीमेंट लदा था. चालक फरार हो गया. 

वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सौरबाजर पुलिस सीमेंट लदे ट्रक का पीछा कर रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सौरबजार पुलिस का विरोध भी जताया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया. बिजली ट्रांसफार्मर गिर जाने से पथराहा चौक अंधकार में डूब गया है. स्थानीय सहित आसपास के लोगों ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर में टकराने के बाद जोरदार आवाज सुनकर लोग पंहुछे और आनन फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दिया. स्थानीय व्यवसायी और ग्रामीण अविलंब क्षतिपूर्ति की मांग ट्रक मालिक और प्रशासन से कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक में एक ही उपचालक मौजूद था, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया. जिसे घायल का हवाला देकर इलाज कराने की बात कहकर पुलिस अपने साथ लेकर गई.

अवधेश प्रसाद ने बताया कि घटना के बावत पुलिस टीम मौके पर भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सीमेंट से भरी ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकान को रौंदते हुए पलटी सीमेंट से भरी ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकान को रौंदते हुए पलटी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.