चलती ट्रेन के सामने छंलाग लगाकर वृद्ध ने गंवाई जान !

चलती ट्रेन के सामने अचानक छंलाग लगाकर एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दिया। घटना बिहारीगंज  रेलवे ढाला के पहले पाखर पेड़ के निकट घटी।

प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने बताया की सुबह 5:15 बजे बिहारीगंज रेलवे स्टेशन से 05237 पैसेंजर ट्रेन बिहारीगंज से खुलकर कुछ मिनटों में पाखर गाछ  के निकट पहुंची। उसी वक्त  पहले से खड़े एक वृद्ध व्यक्ति इंजन के आगे छलांग लगा दिया। इस दौरान वह घसीटते हुए 5 मीटर की दूरी  तक गया। शरीर पटरी के बीचोबीच पूरब व पश्चिम दिशा की ओर घूम गया। इस कारण उसके शरीर  का अंगभंग नहीं हुआ। बाद में पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वह वृद्ध व्यक्ति पटरी के बीचों बीच पड़ा रह गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बाद में बिहारीगंज निवासी विनोद सिंह ने मृतक की पहचान बिहारीगंज के चण्डीचौक निवासी कृष्णदेव पौद्दार के रूप में की। उनके द्वारा इंसानियत दिखाते हुए अन्य लोगों की मदद से उसे उठाकर रैक पॉइंट तक लाया ताकि उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन बिहारीगंज अस्पताल ले जाने के दौरान ही 65 वर्षीय कृष्ण देव की जान चली गई। 

मौके पर मौजूद चौकीदार जयकिशोर पासवान ने बताया कि उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई और पूछा गया कि कृष्ण देव जी कहां हैं तो घर वालों ने कोई सटीक जानकारी न देते हैं बताया कि कहीं गए होंगे।

(रिपोर्ट: रानी देवी)

चलती ट्रेन के सामने छंलाग लगाकर वृद्ध ने गंवाई जान ! चलती ट्रेन के सामने छंलाग लगाकर वृद्ध ने गंवाई जान ! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.