माँ की पुण्यतिथि पर हजारों को खिलाना भी पुण्य का ही काम है

वैसे तो मधेपुरा जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गास्थान में प्रत्येक शनिवार को प्रांगण रंगमंच के सौजन्य से दानदाता की मदद से जिले के आम व गरीब लोगों के लिए खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें हजारों लोग भोजन ग्रहण करते हैं, पर आज ये कार्यक्रम कुछ ख़ास था. जिले की नामी 'हनी ब्यूटी पार्लर' की संचालिका उर्मिला अग्रवाल की तरफ से आज उनकी माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया.

बता दें कि उर्मिला अग्रवाल (मुन्नी दी) की माँ रतन प्रभा पांच साल पहले 22 अगस्त को परलोक सिधार गई थी. तब से हर साल उर्मिला पुयातिथि को याद कर उस मौके पर सैंकड़ों लोगों के बीच दान-पुण्य करती आ रही हैं. वो बताती हैं कि माँ को आम फल बेहद पसंद था, इसलिए वो आम के सीजन में ढेर सारे आम भी जरूरतमंदों के बीच बाँटती हैं.
आज इस मौके पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्षा अग्रोनी घोष व समाजसेवी विनीता भारती भी अपने सहयोगियों के साथ गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन परोसते दिख रहे थे. उर्मिला अग्रवाल भी लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य हैं.
(नि. सं.)
माँ की पुण्यतिथि पर हजारों को खिलाना भी पुण्य का ही काम है माँ की पुण्यतिथि पर हजारों को खिलाना भी पुण्य का ही काम है Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.