कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव के संचालन में एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को बुके, शॉल और फूल-मालाओं से लाद दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष का दूसरा नाम दिनेश चंद्र यादव है। इस संघर्ष के परिणाम स्वरूप उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख दिया है। सड़क या पुल का मामला हो तो बरसात के दिनों में इलाका टापू बनकर रह जाता हा. लेकिन अब उनके प्रयास से इस क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हुआ है। इसलिए सांसद दिनेश चंद्र यादव को क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। आने वाले दिनों में और अधिक बड़े विकास के काम संभव हो सकेगा।
वहीं सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कोशी और सीमांचल के विकास को लेकर कहा कि अभी जो योजना स्वीकृत हुई, जो पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस वे, जिसके निर्माण में 12 हजार करोड़ रुपया खर्च होंगे। हम समझते हैं, इस इलाके के लिए वह योजना ऐतिहासिक होगा। यह सड़क छः लेन का होगा और इसके बन जाने से पूर्णियां से पटना लोग तीन घण्टे में पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से इलाके का सर्वागीण विकास, सांस्कृतिक विकास, आर्थिक विकास होता है। जब आवागमन होगा तो देश के भिन्न भिन्न कोने के लोग इससे गुजरेंगे तो इससे यहीं के लोगों को लाभ मिलेगा।
No comments: